सोलन में स्वाइन फ्लू का आतंक, 2 नए मामले आए सामने

Saturday, Mar 02, 2019 - 09:42 AM (IST)

सोलन : सर्दियों के मौसम में फैलने वाले स्वाइन फ्लू ने इस बार लोगों में दहशत फैला दी है। अभी तक न तो मौसम साफ हुआ है और न ही इस रोग का प्रकोप थमा है। शुक्रवार को सोलन में 2 नए मामले स्वाइन फ्लू के सामने आए हैं। इनमें से सोलन का एक रोगी चंडीगढ़ के पी.जी.आई. में सामने आया, जबकि दूसरा सोलन से शिमला आई.जी.एम.सी. भेजे सैंपल की रिपोर्ट में पॉजीटिव आया है। इसके साथ ही यहां कुल रोगियों की संख्या 28 हो गई है, इनमें से एक की मौत भी हुई है।

नए सामने आए रोगियों में एक सोलन का रहने वाला है और दूसरा धर्मपुर चिकित्सा खंड का है। स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है और रोगियों का इलाज किया जा रहा है। इसके चलते जिला के सभी चिकित्सा खंडों में कार्यशालाएं आयोजित की गई थीं और स्वास्थ्य कार्यकत्र्ताओं को इससे निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है।

kirti