चम्बा शहर में आवारा कुत्तों का आतंक, 5 लोगों को काटा

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2023 - 10:57 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): चम्बा शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र में डॉग बाइट के लगातार मामले भी सामने आ रहे हैं। रविवार को छुट्टी के दिन शहर के विभिन्न स्थानों पर कुत्तों ने 5 लोगों को काट खाया। बाद में घायलों को मेडिकल काॅलेज चम्बा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार व एंटी रैबीज के टीकाकरण के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। कुलदीप कुमार निवासी जुलाहकड़ी, रजनी निवासी धरवाला, देशराज निवासी तीसा, जगदीश व परस राम निवासी मिंडा को कुत्ते ने चम्बा शहर के धड़ोग, जनसाली, मुगला व सुल्तानपुर में काटा।

3 दिनों में लगभग 20 लोगों को काटा
बीते दिनों लगातार कुत्ते के काटने के मामले सामने आ रहे हैं। मेडिकल काॅलेज में 3 दिनों में करीब 20 लोग कुत्ते के काटने का शिकार हुए हैं। इन दिनों आवारा कुत्तों का झुंड सड़कों पर घूमता हुआ नजर आ रहा है जोकि लोगों के लिए आफत बना हुआ है। ये आवारा कुत्ते राहगीरों पर हमला कर रहे हैं।

गुहार लगाने के बाद भी कोई राहत नहीं
कुत्तों को पकड़ने के लिए लोग कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। चम्बा में डॉग शैल्टर की भी कोई व्यवस्था नहीं है जहां पर आवारा कुत्तों को आश्रय मिल सके, जिससे लोगों को समस्या से निजात नहीं मिल रही है। कुत्तों से डर से लोगों ने सुबह की सैर करना भी छोड़ दी है। लोगों का कहना है कि अगर रात को कोई व्यक्ति अकेला पैदल जा रहा हो तो उसे कुत्तों से बचाव करना मुश्किल हो जाता है। लोगों ने प्रशासन से जल्द शहर व आसपास के क्षेत्रों से आवारा कुत्तों से छुटकारा दिलाने की मांग की है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News