टैरिटोरियल भर्ती : 10 पदों के लिए हजारों युवाओं ने आजमाई किस्मत, जानिए कितने हुए सफल

Friday, Oct 25, 2019 - 03:45 PM (IST)

पालमपु (भृगु): टैरिटोरियल आर्मी में ट्रेड्समैन वर्ग के लिए भर्ती प्रक्रिया वीरवार को पूरी की गई। 10 पदों के लिए बड़ी संख्या में युवाओं ने अपना दमखम दिखाया। लगभग 1400 युवाओं ने मैदान में अपनी किस्मत आजमाई तथा लगभग 125 युवा मैदान में निर्धारित पैमानों पर खरे उतरे। टैरिटोरियल आर्मी की 150 इंफैंटरी बटालियन पंजाब द्वारा सोल्जर सामान्य ड्यूटी की 132 रिक्तियों के अतिरिक्त क्लर्क स्टाफ ड्यूटी 4, हाऊस कीपर, मैस कीपर के एक-एक, शैफ कम्युनिटी के 2, हेयर ड्रैसर व टेलर के एक-एक पदों के लिए यह भर्ती रैली आयोजित की गई।

ट्रेड्समैन वर्ग के लिए पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, चंडीगढ़ व हरियाणा के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। सोल्जर सामान्य ड्यूटी की 132 रिक्तियों के लिए भर्ती रैली में लगभग साढ़े 21 हजार युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया। यानी एक पद के लिए लगभग 161 युवा कतार में रहे जबकि टे्रड्समैन वर्ग के एक पद के लिए 140 ने दम लगाया। भर्ती अधिकारी मेजर दिनेश कुमार ने बताया कि ट्रेड्समैन वर्ग के लिए भर्ती प्रक्रिया में लगभग 1400 युवाओं ने भाग लिया जिसमें से लगभग 123 युवाओं ने मैदान में दौड़ पूरी करने में सफलता प्राप्त की।

kirti