टैरिटोरियल आर्मी भर्ती : हरियाणा के युवा भी नहीं दिखा पाए दम, 6 प्रतिशत हुए मैदान में पास

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 11:32 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): टैरिटोरियल आर्मी में भर्ती को लेकर देश के स्पोर्ट्स हब बन चुके हरियाणा के युवा भी कुछ विशेष रंग नहीं जमा सके। हरियाणा के लिए पहले दिन आयोजित भर्ती में मात्र 6 प्रतिशत युवा ही मैदान पार पाने में सफल रहे। मंगलवार को सोल्जर सामान्य ड्यूटी के लिए हरियाणा के भिवानी, जींद, सोनीपत व हिसार से संबंधित अभ्यर्थियों के लिए भर्ती आयोजित की गई। मंगलवार को लगभग 2900 युवा भाग लेने पहुंचे तथा भर्ती प्रक्रिया के मानदंडों पर मात्र 175 युवा ही खरे उतर पाए।
PunjabKesari, Territorial Army Recruitment Image

टैरिटोरियल आर्मी की 150 इंफैंटरी बटालियन पंजाब द्वारा सोल्जर सामान्य ड्यूटी की 132, क्लर्क स्टाफ ड्यूटी 4, हाऊस कीपर, मैस कीपर के एक-एक, शैफ कम्युनिटी के 2, हेयर डै्रसर व टेलर के एक-एक पदों के लिए यह भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। 23 अक्तूबर को हरियाणा के अन्य सभी जिलों के अभ्यर्थी सोल्जर सामान्य ड्यूटी के लिए भाग ले सकते हैं। 24 अक्तूबर को टे्रड्समैन वर्ग के लिए पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, चंडीगढ़ व हरियाणा के अभ्यर्थी भाग लेने के पात्र हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News