भयानक हादसा: सतलुज नदी में समाई बस, 28 लोगों को मिली दर्दनाक मौत (PICS)

Thursday, Jul 20, 2017 - 04:02 PM (IST)

रामपुर (विशेषर नेगी): हिमाचल के शिमला जिला के रामपुर के पास एक भयानक बस हादसे में 28 लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 लोग घायल हुए हैं। जहां एक प्राइवेट बस अचानक सड़क के पैराफिट को तोड़ते हुए 700 फीट नीचे सतलुज नदी में गिर गई। बस में 38 लोग सवार थे। यह बस किन्‍नौर जिला के रिकांगपिओ से वाया रामपुर होते हुए सोलन की ओर आ रही थी। अभी बस खनेरी अस्पताल के पास पहुंची कि एक कार को पास देते हुए वह बेकाबू हो हुई और खाई में जा गिरी। 



चालक ने बताई हादसे की कहानी
चालक ने बताया कि उसने बस को काबू में करने की पूरी कोशिश की लेकिन यह पेड़ के साथ नदी किनारे जा गिरी। वह भी बस के साथ ही नदी किनारे तक गया लेकिन जान बच गई। बस में एक पुलिसकर्मी भी सवार था जो जिंदा बच गया। उसने पहले घायलों को सड़क पर लाने की भी कोशिश की। बाद में उसने किसी तरह सड़क पर पहुंचकर स्‍थानीय पुलिस को सूचना दी। बताया जाता है कि घास और झाड़ियों के बीच से लोगों ने अभी नीचे उतरना शुरू ही किया था कि लाशों के ढेर दिखने लगे। स्‍थानीय लोगों के साथ राहत और बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है। घायलों को खनेरी अस्पताल ले जाया जा रहा है। मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही बस में सवार लोगों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। पूरा अस्पताल चीख पुकार से गूंज उठा है।

हादसे में घायल लोग
हादसे में घायल राम कृष्ण पुत्र प्यारे लाल, जय गोपाल पुत्र जवाहर लाल, जगदीश पुत्र माधो राम, मदन लाल पुत्र बीसा राम, मोहम्मद रमजान पुत्र नूर अहमद, सुरेंद्र पुत्र चुन्नी लाल, हर्षिता पुत्री कंवर सिंह, छेवंग छेरी, शामिल हैं। वहीं एसडीएम रामपुर के अनुसार बस हादसे में मरने वाले 28 में से 20 लोगों की पहचान हो गई है जबकि बाकी बचे 8 लोगों की शिनाख्त की जा रही है। 


हादसे में मरने वालों में इनकी हुई पहचान
मृतकों में रीता देवी पुत्री कंवर सिंह दादरा , जितेंद्र कुमार किल्बा सांगलाद्ध पुत्र नौला चंद, कमला देवी कंधार निचार पत्नी शोभा राम, निशा चगोन किन्नौर पत्नी विक्रांत, लीला देवी कायो रामपुरद्ध पत्नी सुरेश, शांति देवी सोल्डिंग किन्नौर पत्नी जिंद राम, लीला देवी चकागांव निचारद्ध पत्नी छेरिंग तंदुम, रामकृष्ण कलकर किन्नौर पुत्र सुंदर, छेरिंग, सोनिका कुमार शाोल्डिंग किन्नौर पुत्री शिवराम, राजीव राणा बड़सर हमीरपुर पुत्र दलीप, निखिल पूह किन्नौर पुत्र यतन नोरबू, सेवा राम रामपुर, राम किशन कलकर किन्नौर, अरविंद निचार, ए रीना कुमारी सुंगरा निचार पुत्री हुकूम सिंह, तिलक राज कठुआ जम्मू पुत्र अरचू राम, कौशल्या तंगलींग किन्नौर पत्नी गोपाल सिंह, सत्या देवी बाली बाछड़ हमीरपुर पत्नी बालक राम, प्रताप काशनी टिक्कर रोहड़ू पुत्र जयलाल राम कृष्ण दलाश ,आनीद्ध पुत्र रेतु राम ,श्याम लाल ढगधार रामपुर पुत्र दोधी राम शामिल है। 


CM वीरभद्र ने दिए जांच के आदेश, धूमल ने जताया दुख
सीएम वीरभद्र सिंह ने हादसे की जांच के निर्देश देते हुए घायलों को तुरंत मदद देने के आदेश दिए हैं। उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि यह काफी दर्दनाक हादसा है।वहीं, विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल ने भी हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने अपील की कि इस हादसे के घायलों को अस्पताल पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए।