ओमिक्रोन की रफ्तार बढ़ा रही टेंशन, अब तक 1270 केस आए सामने

punjabkesari.in Friday, Dec 31, 2021 - 11:32 AM (IST)

शिमला : देशभर में ओमिक्रोन की बढ़ती रफ्तार अब टेंशन बढ़ाने लगी है। देश में अब तक कुल 1270 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें भी महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे अधिक केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को ओमिक्रोन को लेकर अपडेट दिया है। मंत्रालय के मुताबिक, देश में नए वैरिएंट के कुल संक्रमितों की संख्या जहां 1270 है, इनमें महाराष्ट्र में 450 और दिल्ली में 320 मरीज पाए गए हैं। गुरुवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 198 मामले दर्ज किए गए थे। इनमें अकेले मुंबई से 190 मामले हैं। इसके अलावा ओमिक्रोन से एक मौत भी हो गई, जिसके कारण टेंशन बढ़ गई है। महाराष्ट्र में 52 वर्षीय पीड़ित व्यक्ति नाइजीरिया से लौटा था। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 28 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। मरीज को पिंपड़ी चिंचवाड़ नगर निगम, पुणे के यशवंतराव चव्हाण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि गुरुवार को रिपोर्ट मिली कि वह ओमिक्रोन से संक्रमित था। 

देश में कहां कितने मामले?

देश में ओमिक्रोन के मामलों पर नजर डाले तो अब तक महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 450, दिल्ली में 320 मरीजों के अलावा केरल में इसके 109 मरीज हैं। वहीं, गुजरात में 97, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 62, तमिलनाडु में 46, कर्नाटक में 34, आंध्र प्रदेश में 16, हरियाणा और ओडिशा में 14-14, पश्चिम बंगाल में 11, एमपी में 9, उत्तराखंड में 4, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में 3-3, अंडमान-निकोबार और यूपी में 2-2, गोवा, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, लद्दाख और पंजाब में 1-1 मरीज है। दूसरी ओर ओमिक्रोन के साथ ही कोरोना भी अपनी रफ्तार से डराने लगा है। पिछले दो दिनों में ही भारत में कोरोना के डेली केसेज दोगुने से भी अधिक हो गए हैं। 30 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 13,154 नए केस आए हैं, जो दो दिन पहले आए 6358 केसेज की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा हैं। 

तेजी से बढ़ रहे हैं केस 

देश में पिछले दो दिनों में कोरोना केस बढ़ने की रफ्तार ने पिछली दोनों लहरों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। केवल दो दिन (28, 29 दिसंबर) में ही बहुत तेजी से देश में डेली कोरोना केस दोगुने हो गए हैं। ये पहली बार है जब देश में लगातार दो दिनों तक डेली कोरोना केस ने 40-40 प्रतिशत की दर से बढ़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में 27 दिसंबर को 6358 कोरोना केस सामने आए थे, एक दिन बाद ही 28 दिसंबर को देश में 9195 मामले सामने, जो एक दिन पहले से करीब 45 प्रतिशत अधिक है। 29 दिसंबर को देश के डेली कोरोना केसेज में फिर उछाल देखने को मिला और ये बढ़कर 13,154 हो गए, जो पिछले दिन के केस से करीब 43 प्रतिशत ज्यादा है। 29 दिसंबर को आए 13,154 नए केस पिछले सात हफ्तों में सर्वाधिक डेली केस हैं, इससे पहले 11 नवंबर को 13,091 केस सामने आए थे। भारत में 29 दिसंबर को सामने आए 13,154 नए कोरोना केसेज के साथ देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 48 लाख 22 हजार 40 हो गए। पिछले 24 घंटे में 268 नई मौतों के साथ इस वायरस से अब तक कुल मौत का आंकड़ा 4 लाख 80 हजार 860 हो गया। देश में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस 82 हजार 402 हो गए हैं।

देश के कई राज्यों में बढ़ रहे हैं कोरोना केसेज

दिल्ली और मुंबई ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी नए कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में मंगलवार के 2172 की तुलना में बुधवार को देश में सर्वाधिक 3900 नए केस सामने आए। केरल में भी एक दिन पहले के 2474 की तुलना में बुधवार को 2846 नए केस सामने आए। पश्चिम बंगाल में मंगलवार के 752 की तुलना में बुधवार को 1089 केस सामने आए। वहीं, कर्नाटक में मंगलवार के 356 की तुलना में बुधवार को 566 नए केस, गुजरात में 394 की तुलना में 548 नए केस दर्ज किए गए। झारखंड में 155 की तुलना में बुधवार को 344 केस दर्ज हुए जबकि हरियाणा के नए डेली केस भी 126 से बढ़कर 24 घंटे में ही 217 हो गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News