TMC में मरीज की हालत को लेकर तनाव, डाक्टरों ने शांत करवाया मामला

Thursday, Sep 06, 2018 - 11:37 PM (IST)

कांगड़ा: सांप द्वारा काटे एक व्यक्ति 4 सितम्बर से डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा में उपचाराधीन है। अविनाश (28) निवासी कोहाला की वीरवार सुबह तबीयत और गंभीर हो गई। बताया जा रहा है कि उसकी ब्लीडिंग शुरू हो गई, जिसके बाद उसके परिजनों ने टांडा से अपने गांव व परिजनों को सूचना दी। सूचना के मिलते ही उसके गांव के भारी संख्या में लगभग 70-80 महिलाएं व पुरुष उसका हाल जानने के लिए टांडा पहुंच गए। भारी संख्या में रोगी के परिजन आने से कोई हंगामा न हो इस आशंका को लेकर कालेज प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया। इस दौरान कांगड़ा थाना से अतिरिक्त पुलिस दल भी वहां पहुंच गया।

परिजनों ने आई.सी.यू. के बाहर जमाया ढेरा
वरिष्ठ डाक्टरों की टीम ने कहा कि सभी लोग अंदर न आएं तथा केवल 2 लोग अंदर आएं। इस पर उसके 2 परिजन अंदर गए तो परिजनों को सारे हालात की जानकारी डाक्टरों द्वारा दी गई। इसके बाद उसके परिजन शांत होकर बैठ गए। अविनाश की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज आई.सी.यू. में चल रहा है और उसके लगभग 2 दर्जन परिजन आई.सी.यू. के बाहर बैठे रहे जबकि काफ ी लोग वापस चले गए।

Vijay