किराएदार खुले में शौच गया तो मकान मालिक को मिलेगी यह सजा

Wednesday, Jul 05, 2017 - 05:33 PM (IST)

नादौन: नगर पंचायत क्षेत्र में अप्रवासियों को किराएदार रखने वाले मकान मालिकों को नगर पंचायत अध्यक्ष रीना देवी ने निर्देश दिए हैं कि जो मकान मालिक किराएदार रखता है उसे किराएदार को शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाना आवश्यक होगा ताकि किराएदार खुले में शौच न करें तथा गंदगी न फैले। उन्होंने बताया कि जिस मकान मालिक का  किराएदार खुले में शौच करता हुआ पकड़ा गया उस मकान मालिक पर जुर्माना किया जाएगा। बता दें कि नादौन नगर पंचायत क्षेत्र में कई ऐसे भवन मालिक हैं जिन्होंने किराए के लालच में किराएदार तो रख लिए हैं परंतु किराएदारों को शौचालय की सुविधा नहीं देते हैं जिसकी वजह से किराएदार खुले में शौच करते हैं तथा गंदगी फैलाते हैं। 

ब्यास नदी के तट पर चलना हुआ दूभर 
खुले में शौच के कारण ब्यास नदी के तट पर चलना दूभर हो गया है। अगर शहरवासियों को ब्यास नदी के किनारे टहलने का मन हो तो वह गंदगी के कारण ब्यास नदी के किनारे तक जा नहीं पाते हैं। बैठक में मौजूद नगर पंचायत पार्षदों ने कहा कि जिन भवन मालिकों ने किराएदार रखे हैं और शौचालय व्यवस्था नहीं है ऐसे भवन मालिक 45 दिन में शौचालय निर्माण करें।