ऊना में हुआ दस दिवसीय सरस मेले का आगाज, 20 राज्यों के स्वंय सहायता समूहों ने लगाए स्टाल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 01:46 PM (IST)

ऊना : जिला मुख्यालय ऊना में आज दस दिवसीय सरस मेले का आगाज हो गया। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इस सरस मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिलाधीश उना संदीप कुमार व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस मेले में देश भर के स्वयं सहायता समूह एवं स्वरोजगार से जुड़े उद्यमियों द्वारा स्टॉल लगाए गए है।
PunjabKesari

मेले में हस्तशिल्प सामग्री के साथ घरेलू सामग्री भी शहरवासियों को लुभाएगी। मेले के दौरान लगभग 100 स्टॉल है, जिसमें विभिन्न उत्पादन प्रदर्शित किए गए है तथा बिक्री भी होगी। 31 जनवरी तक चलने वाले इस मेले में जिला और प्रदेश के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे।
PunjabKesari

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि ग्रामीण स्तर पर रोजगार के साधन बढ़े, इसलिए हस्तशिल्पी को बढ़ावा दिया जा रहा है, इससे ग्रामीण स्तर पर आर्थिक प्रगति भी होगी।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने इसको लेकर पूरा प्लान तैयार किया है जिला स्तर पर योजना बनाई है और ब्रांडिंग भी की जा रही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News