नए साल पर हिमाचल के मंदिरों में देवी मां के दर्शनों के लिए लगा श्रद्धालुओं का तांता

Tuesday, Jan 01, 2019 - 06:11 PM (IST)

शिमला(राजीव) : नव वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। नए साल पर लोग मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की। शिमला के कालीबाड़ी मंदिर, तारादेवी अन्दिर जाखू और संकट मोचन मंदिर में काफी तादात में सुबह से ही सैलानी सहित सथानीय लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। शिमला के प्रसिद्ध तारा देवी में सुबह से माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी। काफी तादात मे लोग दर्शन के लिए लिए पहुंचे। तारा देव मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि नए साल के पहले दिन वह माता के दर्शन करने आए है और नया साल मंगलमय हो इसकी प्राथन की है और माता का आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान लोगों के लिए मंदिर में भंडारों का आयोजन भी किया जा रहा है।

 

 

kirti