ज्वालामुखी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्रों को लेकर मंदिर न्यास की बैठक संपन्न

Monday, Jul 26, 2021 - 03:27 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में 9 अगस्त से 16 अगस्त तक चलने वाले श्रावण अष्टमी के नवरात्रों में बेहतर प्रबंधन व्यवस्था करने के लिए आज मंदिर न्यास ज्वालामुखी कि मेला प्रबंधन बैठक का आयोजन एसडीएम ज्वालामुखी एवं सहायक मंदिर आयुक्त मनोज ठाकुर की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें डीएसपी चंद्रपाल सिंह खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पवन शर्मा नगर परिषद ज्वालामुखी के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा कार्यकारी अधिकारी हितेश शर्मा थाना प्रभारी जीत सिंह तहसीलदार ज्वालामुखी दीनानाथ मंदिर अधिकारी तहसीलदार निर्मल सिंह ठाकुर विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी न्यास सदस्य व शहर के प्रबुद्ध लोगों ने बैठक में हिस्सा लिया।

बैठक में 9 से 16 अगस्त तक चलने वाले श्रावण अष्टमी के नवरात्रों में यात्रियों की सुविधाओं के लिए बेहतर प्रबंधन करने के लिए निर्णय लिए गए। इनमें धारा 144 लागू करने, नवरात्रों में मंदिर के अंदर ढोल, नगाड़ा, नारियल पर प्रतिबंध लगाने, यात्रियों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाने, अतिरिक्त गृह रक्षक तैनात करने, अतिरिक्त सफाई कर्मचारी तैनात करने, अतिरिक्त पुलिस कर्मचारियों को सुरक्षा की जिम्मेवारी सौंपने, मंदिर में अतिरिक्त सहायक कर्मचारी नवरात्रों के दौरान रखे जाने, शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने, पेयजल व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, कानून व्यवस्था, सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। नवरात्रों में कोविड-19 के तहत यात्रियों को पूरे सुरक्षा के बीच मुख्य मंदिर तक ले जाने का निर्णय लिया गया। दुकानों में रेट लिस्ट लगाने व साफ सुथरा खाद्य पदार्थ बेचने के लिए संबंधित अधिकारियों को दुकानदारों पर नजर रखने के लिए कहा गया ताकि यात्रियों को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिल सके। दुकानदारों द्वारा सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने, भिखारियों पर शिकंजा कसने का निर्णय लिया गया। यात्रियों को नवरात्रों के दौरान बेहतर व्यवस्था उपलब्ध करवाने बिजली, पानी वाहन के लिए पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया।
 

Content Writer

prashant sharma