मैदानी क्षेत्रों में गिरा तापमान, जमने वाले कोहरे ने बढ़ाई किसानों की परेशानी (Video)

Thursday, Jan 03, 2019 - 05:15 PM (IST)

हमीरपुर: मौसम के बदलते मिजाज के बाद पहाड़ों में भारी बर्फबारी हो रही है तो मैदानी क्षेत्रों जमने वाले कोहरे से दिक्कतें बढ़ गई हैं। काफी दिनों से हमीरपुर जिला में बारिश न होने के चलते तापमान में भारी गिरावट आई है, जिसके चलते ठंड काफी बढ़ गई है।

जमने वाले कोहरे से बेमौसमी सब्जियों, फलदार पौधों के अलावा गेहूं की फसल पर भी खासा असर पड़ रहा है। तापमान माइनस तक चले जाने के कारण नल का और घरों के बाहर रखा पानी भी जम रहा है।

बता दें कि हमीरपुर जिलाभर में पिछले कुछ दिनों से जमने वाले कोहरे से ठंड बढ़ गई है। हालांकि पिछले दिन हल्की बूंदाबांदी हुई थी लेकिन आज फिर से दिन के समय तेज धूप चमकने के साथ सुबह का आगाज जमने वाले कोहरे से हुआ है।

किसानों का कहना है कि जमने वाले कोहरे से बेमौसमी सब्जियो को नुक्सान पहुंच रहा है तो गेहूं की फसल भी सूख रही है। इनका कहना है कि काफी सालों बाद इस तरह जमने वाले कोहरे से परेशानी हुई है।

Vijay