केलांग में माइनस 12 डिग्री पहुंचा तापमान, जमने लगी चिनाब नदी

Saturday, Dec 19, 2020 - 07:41 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): लाहौल-स्पीति में हुई बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट लगातार जारी है। घाटी में पारा शून्य से नीचे लुढ़क गया है। भारी बर्फबारी के कारण पट्टन वैली के उदयपुर सलपट में चिनाब नदी जम गई है, साथ ही घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में बहुत से जल स्रोत जम गए हैं। घाटी में ट्रैफिक सुचारू है लेकिन सड़क में पानी जमने से जोखिम बरकरार है।

लाहौल के ग्रामीणों देवी सिंह, अमर सिंह व राजेश बावा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से घाटी में पारा लगातार गिरता जा रहा है, जिससे ठंड बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि चिनाब नदी जगह-जगह जमना शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार केलांग में शुक्रवार की रात सबसे ठंडी रही है। केलांग में माइनस 12 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन और सर्दी का सितम जारी रहेगा।

Vijay