बारिश से तापमान लुढ़का, धर्मशाला का बढ़ा सियासी पारा

Tuesday, Mar 23, 2021 - 10:49 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : सोमवार को बारिश से तापमान में गिरावट के बाद भी धर्मशाला नगर निगम में सियासी पारा चढ़ गया। भाजपा-कांगे्रस द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा के बाद निगम में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नामांकन दाखिल करने से ठीक पहले भाजपा द्वारा अपने प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की गई। वहीं, कांग्रेस ने भी रविवार देर शाम को अपने अधिकतर प्रत्याशियों के नाम जारी किए। राजनीतिक पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद ही अन्य दावेदारों की गतिविधियों पर नजर रखना भी शुरू कर दिया है। निगम चुनाव फतेह करने को दोनों ही पार्टियां सभी दावेदारों के साथ समन्वय बैठाने को लेकर पहले ही बैठकें कर चुकी हैं। लेकिन अब प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी करने के बाद अपने दावेदारी जताने वाले पार्टी कार्यकत्र्ताओं को साथ लेकर चुनाव प्रचार में उतरना भी चुनौती बन गया है। पार्टी चिन्ह पर चुनाव लडने का मौका न मिलने के बाद प्रत्याशी सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हो गए हैं। दावेदारों के समर्थित सोशल मीडिया पर अपने प्रत्याशी को लेकर पोस्ट अपलोड कर रहे हैं। नगर निगम चुनाव में भाजपा-कांग्रेस की तरफ से नगर निगम चुनाव के लिए टिकट फाईनल होने के बाद प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के लिए अब शुभ मुहूर्त निकालने को लेकर पंडितों के दर पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि इस बार नगर निगम के चुनाव पार्टी चिन्ह पर होने हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां प्रदेश में अहम मानी जाने वाली धर्मशाला नगर निगम में अपने-अपने सर्वे के आधार पर प्रत्याशियों का निर्धारण किया है। निगम की सीट पर काबिज कांग्रेस को हटाने के लिए भाजपा ने अपने निवर्तमान पार्षदों को फिर से चुनावी रण में उतारा है तथा नए चेहरों को भी इस बार मौका दिया गया है। वहीं, कांग्रेस ने पुराने 4 उम्मीदवारों के अलावा अन्य वार्डों में नए चेहरों को उतारा है।

पहले दिन 1 प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

नगर निगम धर्मशाला चुनाव के नामांकन दाखिल करने के पहले दिन केवल 1 ही उम्मीदवार ने अपना पर्चा भरा है। आजाद प्रत्याशी के तौर पर वार्ड नंबर 15 खनियारा से महिला उम्मीदवार ने अपना पर्चा दाखिल किया। मंगलवार से अब प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया में तेजी आएगी। ऐसे में पार्टी से ही बगावत कर कितने उम्मीदवार इस चुनावी मैदान में उतरते हैं, यह देखने वाला विषय होगा।
 

Content Writer

prashant sharma