कुल्लू में पारा शून्य से नीचे, पानी जमा-घरों में दुबके लोग (Pics)

Saturday, Dec 29, 2018 - 03:39 PM (IST)

कुल्लू: कुल्लू जिला में लगातार 2 दिनों से हो रही बर्फबारी के कारण पूरी घाटी शीतलहर की चपेट में आ गई है। शुक्रवार को कुल्लू का पारा शून्य से नीचे लुढ़क गया जिसके चलते नल भी जम गए, जिसके चलते सुबह के समय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में शीतलहर चल रही है।

हालांकि शुक्रवार को दिनभर धूप भी खिली रही लेकिन बावजूद इसके लोगों को गर्म कपड़ों के साथ अलाव का सहारा लेना पड़ा। वहीं घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी से बढ़ी ठंड के कारण लोग घरों में दुबके हैं।

वहीं कुल्लू घाटी में बीते दिन दिनभर चली शीतलहर के कारण बाजारों में सन्नाटा छाया रहा और बाजारों में खरीददारी के लिए लोगों की संख्या कम नजर आई। वहीं स्कूल और कालेज के छात्र-छात्राओं को ठंड कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा तथा दुकानदारों ने अंगीठी का सहारा लिया।

Vijay