सड़क दुर्घटना में युवती को मिली दर्दनाक मौत

Monday, Jun 01, 2020 - 05:54 PM (IST)

तेलका (इरशाद): लचोड़ी-गरझिंाडू मार्ग पर सोमवार सुबह करीब 10 बजे जन्ना गांव के पास एक टिप्पर व बाइक की जोरदार भिडं़त हो गई। हादसे में टिप्पर के नीचे आने से एक युवती की मौत हो गई है, जबकि बाइक चालक घायल हो गया है, वहीं हादसे के बाद टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। काकू पुत्र चमारू राम व उसकी चचेरी बहन अनीता देवी पुत्री राम सिंह दोनों निवासी करवाल डाकघर पण्ताह तहसील सलूणी सोमवार को बाइक पर सवार होकर लचोड़ी की ओर जा रहे थे। जब वे जन्ना के पास पहुंचे तो सामने से आए टिप्पर (नं. एच.पी.73-3722) ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक बाइक से गिरकर कई फुट दूर जा गिरा, जबकि उसके पीछे बैठी अनीता (19) ट्रक के नीचे आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घायल बाइक चालक को उपचार के लिए सुंडला अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।

टिप्पर चालक मौके से फरार
टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस टिप्पर चालक की तलाश में जुटी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अनीता कुमारी अपने चचेरे भाई के साथ दवाइयां लाने लचोड़ी की तरफ जा रही थी। इस दौरान यह हादसा हो गया। मामले की पुष्टि डीएसपी सलूणी रामकरण राणा ने की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना टिप्पर चालक की लापरवाही से हुई है। इस पर चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है। नायब तहसीलदार भलेई पुरुषोत्तम सिंह दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मौका किया। हादसे की शिकार युवती केपरिवार को 10,000 रुपए की आर्थिक मदद दी गई है।

Kuldeep