बारिश से किसान-बागवान चिंतित

Monday, May 07, 2018 - 07:15 PM (IST)

तेलका : लगातार हो रही बारिश से तेलका क्षेत्र के किसानों व बागवानों में ङ्क्षचता पनप रही है। गौरतलब है कि तेलका क्षेत्र के ऊपरी गांवों में सरसों, आलू व मक्की की फसलों की पैदावार अधिक होती है। पिछली बार सरसों व गेहूं की बिजाई के समय बारिश बिल्कुल नहीं हुई थी व फसल न के बराबर रही, वहीं इन दिनों ऊपरी गांवों में मक्की व आलू की बिजाई का समय चल रहा है परंतु लगातार हो रही बारिश से किसान बिजाई नहीं कर पा रहे हैं, जिससे फसल पर भी संकट मंडरा रहा है। इसी तरह गेहूं की पकी हुई फसल की कटाई करने में परेशानी उठानी पड़ रही है। बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से सेब, खुमानी, आड़ू व अखरोट आदि पर लगे फल झड़ रहे हैं, जिससे किसानों-बागवानों की ङ्क्षचता बढ़ रही है। लोगों अशोक कुमार, राजेश कुमार, याकूब खान, हनीफ  मोहम्मद, पवन कुमार, सुभाष कुमार, रमेश कुमार, विमलो, छाया, गुडिय़ा, विंता व ज्ञान चंद आदि का कहना है कि इन दिनों बारिश होने के कारण काफी ठंड हो गई है, जिसके चलते गर्म कपड़े पहनने को मजबूर होना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि यदि इसी तरह बारिश का क्रम जारी रहा तो उनकी आगामी फसल की बिजाई लेट हो जाएगी।

Kuldeep