CM खट्टर के खिलाफ लड़ेंगे तेज बहादुर, करनाल से मिला टिकट

Thursday, Oct 03, 2019 - 02:04 PM (IST)

शिमला: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी ने 15 उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी की थी जिसके बाद गुरुवार को पार्टी द्वारा 30 उम्मीदवारों का और ऐलान किया गया है। पार्टी ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बर्खास्त जवान तेज बहादुर को भी करनाल से टिकट दिया गया है। करनाल विधानसभा सीट पर अब मुकाबला रोचक हो गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी करनाल से चुनावी मैदान में उतरे हैं।


बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने में नाकाम रहने वाले तेज बहादुर को करनाल से जेजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। दरअसल हरियाणा विधान सभा चुनावों को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने बुधवार व वीरवार की रात करीब 12 बजे 84 प्रत्याशियों का नाम घोषित किया है। वहीं 6 सीटों पर अब भी पेंच फंसा हुआ है। कांग्रेस के सीएलपी लीडर व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला किलोई से टिकट दी गई है।

Ekta