NEET की तैयारी में जुटे किशोर ने की आत्महत्या, Suicide Note में लिखे थे ये ‘शब्द’

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 10:07 PM (IST)

गगरेट: गगरेट की एक ग्राम पंचायत में एक किशोर ने आत्महत्या कर ली। किशोर डाक्टर बनने की चाह में चंडीगढ़ के एक कोचिंग सैंटर में नीट की परीक्षा की कोचिंग ले रहा था और चंडीगढ़ में ही उसने आत्महत्या कर ली। उक्त किशोर ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने आत्महत्या का कारण मां-बाप के सपनों को साकार न कर पाना बताया है। इस हृदय विदारक घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। बुधवार को मृतक के पैतृक गांव में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।


निजी स्कूल का टॉपर था छात्र
उक्त किशोर गगरेट के ही एक निजी स्कूल का टॉपर रहा है और उसके पिता चंडीगढ़ में ही निजी कंपनी में कार्यरत हैं। जमा दो करने के बाद किशोर डाक्टर बनने के लिए नीट की परीक्षा की तैयारी के लिए चंडीगढ़ के एक कोचिंग सैंटर में कोचिंग ले रहा था। नीट की परीक्षा का भय ही शायद उसकी जिंदगी ले बैठा।उसने सुसाइड नोट लिखकर अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराते हुए खुद को मां-बाप की अपेक्षाओं पर खरा न उतरने के चलते यह कदम उठाना बेहतर समझा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News