टैक्नोमैक कंपनी घोटाला : 5 करोड़ के बिजली घोटाले में CID पेश करेगी चालान

Thursday, Mar 15, 2018 - 12:18 AM (IST)

शिमला: हिमाचल में 6 हजार करोड़ से अधिक का घोटाला करने वाली इंडियन टैक्नोमैक कंपनी के अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कंपनी द्वारा प्रदेश बिजली बोर्ड को किए गए करीब 5 करोड़ के बिजली बिल के इलैक्ट्रॉनिक ट्रांसफर के घोटाले में सी.आई.डी. अगले हफ्ते तक चालान पेश कर सकती है। बुधवार को सी.आई.डी. के पास वह फोरैंसिक रिपोर्ट पहुंच गई है, जिसके चलते चालान कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका था। दरअसल ठगी के मामले में मुकद्दमा दर्ज करने के बाद सी.आई.डी. ने मामले में हैंड राइटिंग एक्सपर्ट से साढ़े 4 करोड़ का निफ्ट करने वाले अफसर के हस्ताक्षर व बैंक में किए हस्ताक्षर को लेकर रिपोर्ट मांगी थी। 

सी.आई.डी. को मिली हैंड राइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट 
बुधवार को सी.आई.डी. को फोरैंसिक विंग की हैंड राइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट मिल गई है। डी.आई.जी. सी.आई.डी. विनोद कुमार धवन ने बताया कि रिपोर्ट को चालान के साथ मिलाकर जल्द से जल्द कोर्ट में पेश करने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है कि टैक्नोमैक कंपनी के खिलाफ सी.आई.डी. ने 2 एफ.आई.आर. दर्ज की हैं। इसके साथ ही बीते दिन नाहन में भी एक एफ.आई.आर. दर्ज हुई है। इसमें कई चेहरों को नामजद किया गया है।