लीट की अस्थायी उत्तर कुंजी पर प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के लिए विषय विशेषज्ञों की कमेटी गठित
punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 05:29 PM (IST)
धर्मशाला (नवीन): तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने लीट की अस्थायी उत्तर कुंजी पर प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के लिए विषय विशेषज्ञों की कमेटी गठित कर दी है। यह कमेटी प्रमाणिक साक्ष्यों के साथ प्राप्त होने वाली आपत्तियों की समीक्षा करेगी। तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा लेटरल एंट्री एंट्रैंस टैस्ट का आयोजन 26 मई को किया गया। प्रदेश के 13 परीक्षा केंद्रों में लीट परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक करवाई गई। कुल 2532 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जिनमें से 2248 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। करीब 284 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे थे।
उसके उपरांत बोर्ड ने अस्थायी उत्तर कुंजी बोर्ड की वैबसाइट पर अपलोड कर दी थी। तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव अशोक पाठक ने कहा कि उत्तर कुंजियों में दर्ज उत्तरों के संबंध में अभ्यर्थियों से प्रमाणिक तथ्यों के साथ आपत्तियां मांगी गई हैं। उनकी समीक्षा विषय विशेषज्ञों की कमेटी करेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here