सकोह में वैकल्पिक जमीन की तलाश में विजिट करेगी टीम

Friday, Sep 03, 2021 - 11:21 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : धर्मशाला और देहरा में सी.यू. के भवनों के निर्माण के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय ने प्रयास तेज कर दिए हैं। जदरांगल की जमीन संबंधी कामों के लिए एक कमेटी का गठन किया, जिसमें एस.डी.एम. देहरा और एस.डी.एम. धर्मशाला, डी.एफ .ओ. और केंद्रीय वि.वि. के अधिकारियों को शामिल किया गया। उक्त कमेटी की बैठक धर्मशाला में संपन्न हुई है। बैठक में डी.सी. व ए.डी.एम. भी शामिल हुए हैं। धर्मशाला में जदरांगल के अलावा अन्य वैक्ल्पिक जमीन की तलाश में सकोह में बताई गई भूमि का एक कमेटी शुक्रवार को विजिट करेगी। इस कमेटी के साथ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जो कि जियोलाजिकल विभाग से हैं तथा प्रदेश सरकार के लिए सर्वे भी करते हैं, साथ जाएंगे। विजिट के दौरान देखा जाएगा कि सकोह में कितनी हैक्टेयर भूमि है तथा वहां पर भवन निर्माण की संभावनाएं हैं कि नहीं सहित अन्य बिंदुओं को देखा जाएगा। इसके अलावा देहरा में डिमारर्केशन संबंधी कार्य को एक महीने के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
 

Content Writer

prashant sharma