प्रधानमंत्री के आह्वान पर अटल टनल निहारने पहुंचा बैंगलोर के इंजीनियरिंग छात्रों का दल

Tuesday, Apr 13, 2021 - 05:09 PM (IST)

मनाली (सोनू शर्मा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अलायन्स यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड डिजाइन के 15 छात्रों का दल अटल टनल रोहतांग निहारने पहुंचा। छात्रों का यह दल अटल टनल के इंजीनियरिंग के इस अजूबे को जानने वाला पहला दल बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन अक्टूबर को सोलंगनाला में अटल टनल के लोकार्पण के बाद देश वासियों को संबोधित करते हुए कहा था कि इंजीनियरिंग के इस अजूबे को समस्त भारत के इंजीनियरिंग के छात्र अध्ययन करेंगे। आज अलायन्स यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड डिजाइन के छात्रों ने पीएम के इस कार्यक्रम की शुरुआत की है। आज इंजीनियरिंग के सभी छात्रों को बीआरओ के इंजीनीयर्स ने अटल टनल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। छात्रों को बीआरओ के हैडक्वार्टर में स्लाइड शो और वीडियो दिखाए इसके बाद टनल के भीतर निर्माण की सभी जानकारी दी। इंजीनियरिंग के इस अजूबे को देखकर सभी छात्र हैरान थे। उन्होंने बड़ी गहराई से अटल टनल के निर्माण की जानकारी हासिल की।

कोविड के चलते 15 छात्र और 2 टीचर ही कोविड टेस्ट करवाकर इस अभियान का हिस्सा बन सके। बीआरओ रोहतांग सुरंग परियोजना के चीफ इंजीनियर वीके सिंह ने अटल टनल से रुबरु होने आए पहले इंजीनियरिंग छात्रों के दल का स्वागत किया। उन्होंने भी छात्रों को अटल टनल सुरंग के तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीआरओ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस पहल का स्वागत करता है। अटल टनल बारे जानकारी लेने आने वाले सभी इंजीनियरिंग के छात्रों का बीआरओ स्वागत करेगा और अटल टनल निर्माण में आने वाली छोटी से छोटी मुश्किल को भी छात्रों के साथ सांझा करेगा। अलायन्स यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड डिजाइन के एचओडी विपिन प्रसाद ने छात्रों को विस्तृत जानकारी देने के लिए बीआरओ का आभार जताया।
 

Content Writer

prashant sharma