डिटरजैंट कंपनी की टीम का बद्दी में छापा, दुकानों से नकली पाऊडर बरामद

Tuesday, Jul 09, 2019 - 09:39 PM (IST)

नालागढ़: एक डिटरजैंट पाऊडर व साबुन बनाने वाली कानपुर की कंपनी की टीम ने बद्दी की लगभग एक दर्जन दुकानों पर छापेमारी कर डुप्लीकेट डिटरजैंट पाऊडर बरामद किया है। उद्योग के ए.जी.एम. मनोज कुमार सिंह, ब्रिजेश पांडे मैनेजर, विजय प्रताप सिंह फील्ड आफिसर व जितेंद्र शर्मा ने बताया कि बी.बी.एन. क्षेत्र में डुप्लीकेट डिटरजैंट पाऊडर बिकने की उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर उद्योग की कानपुर की टीम ने पहले तो एक सप्ताह तक क्षेत्र की दुकानों का गुप्त रूप से दौरा किया था व कुछ दुकानों से उनकी कंपनी का डिटरजैंट पाऊडर खरीद कर लैब में चैक करवाया था। उन्होंने बताया कि बद्दी की ज्यादातर दुकानों में रखा हुआ उत्पाद डुप्लीकेट पाया गया, जिसके आधार पर उद्योग की कानपुर की टीम ने मंगलवार को बद्दी पुलिस को लेकर बद्दी की लगभग एक दर्जन दुकानों पर छापेमारी की।

2 दुकानों में नकली डिटरजैंट बरामद, कार्रवाई जारी

उन्होंने बताया कि हैरानी की बात है कि प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में उनके उद्योग का प्रोडक्ट बिना किसी रोक-टोक के डुप्लीकेट बनाकर दुकानदारों द्वारा सस्ते दाम पर बेचा रहा है। इस बारे में ए.एस.पी. बद्दी एन.के. शर्मा ने बताया कि उद्योग की तरफ से उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ दुकानदार उनके उद्योग का डुप्लीकेट उत्पाद बेच रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2 दुकानों में नकली डिटरजैंट पाया गया है व कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Vijay