तेलंगाना से पहुंचा 14 सदस्यीय हॉकी खिलाड़ियों का दल

Saturday, Jan 01, 2022 - 03:08 PM (IST)

काजा : नेशनल महिला आइस हॉकी डेवलपमेंट कैंप और नेशनल चैंपियनशिप 2022 के लिए तेलंगाना से 14 सदस्यीय खिलाड़ियों का दल शुक्रवार देर शाम काजा पहुंच गया। काजा पहुंचते ही  दल से सभी सदस्यों का कोविड रैपिड टेस्ट करवाया गया। जहां पर सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके बाद आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ लाहुल स्पीति के प्रेसिडेंट एवं एडीएम मोहन दत्त शर्मा ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत यहां पर हो तो तुरंत एसोसिशन के सदस्य या प्रशासन के समक्ष रखे। आप के सहयोग से स्पीति में यह चौंपियनशिप और कैंप हो रहा है। स्पीति के पर्यटन के लिए यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। यहां पर हर सुविधा खिलाड़ियों को मुहैया करवाई जा रही है। हिमाचल प्रदेश  सरकार के जनजतीय विकास विभाग के आयुक्त औंकार शर्मा मार्ग दर्शन में आइस हॉकी को बढ़ावा दिया जा रहा है। एडीएम मोहन दत्त शर्मा ने कहा कि इस आयोजन में सबसे बड़ी भूमिका हिमाचल प्रदेश के जनजातीय विकास विभाग के आयुक्त औंकार शर्मा की है  जिन्होंने सुविधाओं को पूरा करने के लिए अपना पूर्ण सहयोग दिया है। इसके साथ ही एसजेवीएनएल ने भी अग्रणी भूमिका निभाई है। इस मौके पर एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय आइस हॉकी कोच अमित बेलबाल सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
 

Content Writer

prashant sharma