सी.यू. भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि के जियोलॉजिकल सर्वे के लिए पहुंची टीम

Tuesday, Sep 28, 2021 - 11:15 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : जदरांगल में सी.यू. भवन के लिए प्रस्तावित जमीन में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की 5 सदस्यीय टीम ने जी.एस. तिवारी के अगुवाई में जियोलॉजिकल सर्वे का काम शुरू कर दिया है। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम की सर्वे रिपोर्ट ही यह तय करेगी कि जदरांगल में सी.यू. का निर्माण होगा या नहीं। जदरांगल में सी.यू. भवन के लिए स्टेट जियोलॉजिकल विभाग की टीम के सर्वे में कई आपत्तियां दर्ज हुई थी जिसके उपरांत जिला प्रशासन ने जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया कोलकत्ता के उच्चाधिकारियों को पत्र लिख टीम भेज सर्वे की मांग की थी जिस पर सोमवार को जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया की 5 सदस्यीय टीम ने यहां पर सर्वे शुरू कर दिया है। इसी बीच अधिवक्ता अतुल भारद्वाज की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने टीम से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द सी.यू. भवन निर्माण की मांग की है। उन्होंने कहा कि पहले ही काफी समय बीत चुका है। ऐसे में सी.यू. भवन निर्माण में अब देर नहीं होनी चाहिए।
 

Content Writer

prashant sharma