अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने के लिए अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

Wednesday, Jun 28, 2017 - 03:29 PM (IST)

चंबा: चंबा के चुराह उपमंडल के दायरे में आने वाले राजकीय उच्च स्कूल भगेईगढ़ में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने अपनी मांगों को लेकर स्कूल परिसर में आधी छुट्टी के बाद नारेबाजी की। साथ ही उन्होंने कक्षाओं का बहिष्कार भी कर दिया। ऐसे में आधी छुट्टी के बाद दोबारा से कक्षाएं नहीं लग पाईं। इस मौके पर एस.डी.एम. हितेष आजाद से अभिभावकों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगों के बारे में मांग पत्र के रूप में जानकारी दी। अभिभावकों का कहना था कि उनके स्कूल में कई पद लंबे समय से रिक्त चले हुए हैं लेकिन इन्हें भरने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए। 


इस स्कूल में बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़
उन्होंने कहा कि इस स्थिति के चलते इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे उनके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। अभिभावकों ने यह भी कहा कि उनके बच्चों को 10वीं के आगे की शिक्षा ग्रहण करने के लिए 10 से 17 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इसी के चलते लंबे समय से क्षेत्र के लोग इस स्कूल को स्तरोन्नत करके 12वीं करने की मांग करते चले आ रहे हैं लेकिन अभी तक आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं हुआ है। यही वजह है कि तमाम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपने बच्चों के साथ मिलकर यह धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।