इन अध्यापकों को मिल रहा है 12वीं के अंक सुधारने का अवसर

Sunday, Aug 27, 2017 - 05:27 PM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में राजकीय प्राथमिक स्कूलों और गैर-सरकारी एवं निजी स्कूलों में सेवारत अप्रशिक्षित अध्यापकों को आर.टी.ई. एक्ट 2009 के अंतर्गत अब पुन: अपने पद के अनुसार योग्यता मेें सुधार करने एवं जमा 2 कक्षा में 50 प्रतिशत से कम अंकों के सुधार करने हेतु एक और अवसर प्रदान किया गया है। राज्य नोडल अधिकारी दीपक किनायत ने बताया कि जिन शिक्षकों ने उच्च शिक्षा जैसे बी.ए. इत्यादि की है, उन पर जमा 2 में 50 प्रतिशत अंकों की शर्त लागू नहीं होगी। इसके अंतर्गत अब राजकीय शिक्षण संस्थानों एवं निजी शिक्षण संस्थानों में कार्यरत अप्रशिक्षित अध्यापकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं जमा 2 में 50 प्रतिशत अंक सुधार के लिए 1 अप्रैल, 2019 तक का समय दिया गया है।

जो अध्यापक बी.एड. नहीं हैं वह रजिस्टर करवाएं
उन्होंने बताया कि वर्तमान में जो अप्रशिक्षित अध्यापक बी.एड. योग्यता रखते हैं तथा जे.बी.टी. के पदों पर कार्य कर रहे हैं, को आगामी आदेशों तक एन.आई.ओ.एस. में डिप्लोमा इन एजुकेशन में प्रवेश हेतु ऑनलाइन बायोडॉटा भरने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि बी.एड. अध्यापक के लिए 6 महीने का कन्डैंसड कोर्स करवाने की तिथि निर्धारित नहीं की गई है परन्तु जो अध्यापक बी.एड. नहीं हैं, वे 15 सितम्बर तक एन.आई.ओ.एस. की डी.एल.एड. में अपने नाम रजिस्टर करवाएं तथा पाठशाला के प्रधानाचार्य या मुखिया द्वारा सत्यापित करवाएं।