अध्यापकों ने काले बिल्ले लगाकर मनाया Teacher''s Day, जानिए क्या है वजह

Wednesday, Sep 05, 2018 - 08:07 PM (IST)

धर्मशाला: राजकीय अध्यापक संघ के आह्वान पर कांगड़ा के स्कूलों में अध्यापकों ने बुधवार को काले बिल्ले लगाकर अध्यापक दिवस मनाया। अध्यापक संघ की जिला कांगड़ा इकाई के प्रधान नरेश धीमान, महासचिव निर्मल ठाकुर और वित्त सचिव संतोष पराशर ने कहा कि जिला के स्कूलों ने सरकार के तानाशाही रवैये और अध्यापकों के हितों को लगातार चोट पहुंचाने के कारण मजबूरी में यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ने 31 जुलाई तक मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था।

ये थीं मांगें
इन मांगों में पुरानी पैंशन फि र बहाल करने, 4-9-14 के टाइम स्केल को उसकी मूल भावना के अनुसार लागू करना और अध्यापकों की अलग से संयुक्त समन्वय समिति की बैठक करना आदि प्रमुख मांगें थीं लेकिन सरकार ने इनको मानने की बजाय 25 फीसदी से कम रिजल्ट वाले शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकने संबंधी काला कानून लाकर अध्यापकों के हितों पर कुठाराघात किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस ढुलमुल रवैये के कारण जिलाभर के शिक्षक विरोधस्वरूप काले बिल्ले लगाने को बाध्य हुए हैं।

Vijay