शिक्षकों व गैर-शिक्षकों के लिए बनेगी स्थायी नीति

Thursday, Jan 19, 2017 - 01:41 AM (IST)

धर्मशाला: सैल्फ फाइनांस कोर्स के तहत शिक्षक तथा गैर-शिक्षक कर्मचारियों के लिए स्थायी नीति बनाई जाएगी। यह आश्वासन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने संबंधित प्रतिनिधिमंडल को मुलाकात के दौरान दिया है। हिमाचल प्रदेश सैल्फ फाइनांस कोर्स प्राध्यापक कर्मचारी संगठन ने प्रदेश के सभी कालेजों में सैल्फ फाइनांस के तहत कार्यरत शिक्षक तथा गैर-शिक्षक कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की। बुधवार को उक्त संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने धर्मशाला में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मुलाकात की है तथा उन्हें सैल्फ फाइनांस कोर्स में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत करवाया। वहीं सैल्फ फाइनांस कोर्स में कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करने की मांग रखी। 

1995 से शुरू हुए सैल्फ फाइनांस कोर्स  
बता दें कि 1995 से सैल्फ फाइनांस कोर्स शुरू किए गए हैं तथा वर्तमान समय में लगभग 31 महाविद्यालयों में प्रोफैशनल शिक्षा (एम.बी.ए., एम.सी.ए., बी.बी.ए. तथा पी.जी.डी.सी.ए.) आदि प्रदान की जा रही है। वहीं उक्त कोर्स के अंतर्गत प्रदेश भर में 6350 विद्यार्थी वर्तमान सत्र में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन कोर्स को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न समितियों के माध्यम से लगभग 500 शिक्षक तथा गैर-शिक्षक कर्मचारी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।