वार्षिक परीक्षाएं सिर पर, शिक्षकों के तबादलों का दौर जारी

Sunday, Dec 23, 2018 - 10:55 AM (IST)

बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं श्रीनयना देवी के विधायक राम लाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि यह सरकार अभी तक शिक्षकों के तबादले करने में जुटी है, जबकि वार्षिक परीक्षा परीक्षा सिर पर है। उन्होंने जारी बयान में कहा है कि श्रीनयना देवी क्षेत्र की ही बात करें तो स्कूलों में शिक्षकों के दर्जनों पद रिक्त हैं तथा भाजपा के राज्य प्रवक्ता अपने राजनीतिक द्वेष के चलते शिक्षकों के तबादले करवाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने प्रदेश के सी.एम. और शिक्षा मंत्री से मांग की है कि बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों के तबादलों पर रोक लगाई जाए। उन्होंने इस बाबत सी.एम. और शिक्षा मंत्री को पत्र भी लिख कर भेजा है। उन्होंने भाजपा के पदाधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के पदाधिकारी स्कूलों और अन्य सरकारी कार्यक्रमों में उन्हें मुख्यातिथि बनाने का अधिकारियों और कर्मचारियों पर दबाव डाल रहे हैं।

सरकार को ऐसे कार्य पर जल्द रोक लगानी चाहिए

उन्होंने कहा कि यदि कोई ऐसा नहीं करता तो उन्हें तबादले का डर दिखाया जा रहा है। इस कारण अधिकारियों और कर्मचारियों में डर का माहौल है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के आदेश में साफ है कि कोई भी पार्टी पदाधिकारी सरकारी कार्यक्रम में मुख्यातिथि नहीं होगा, लेकिन इसके बाद भी भाजपा पदाधिकारी सरकारी कार्यक्रमों में मुख्यातिथि बन कर पहुंच रहे हैं तथा मंच का प्रयोग राजनीति करने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे कार्य पर जल्द रोक लगानी चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन भाजपा के लिए काम करना बंद करे, अन्यथा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और उग्र आंदोलन करने पर विवश होगी।

kirti