स्कूल में देरी से पहुंचना पड़ा महंगा, अध्यापिका चार्जशीट

Friday, Nov 02, 2018 - 10:51 PM (IST)

धर्मशाला: देरी से स्कूल पहुंचने पर सस्पैंड मामले में अध्यापिका को चार्जशीट कर दिया है। हालांकि अभी तक अध्यापिका के खिलाफ मामले की छानबीन की जा रही है। अध्यापिका के अनुरोध पर उसे वी.पी.ओ. राजा का तालाब भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक जिला कांगड़ा के डाडासीबा ब्लॉक के तहत एक अध्यापिका देरी से स्कूल पहुंचती थी। लोगों की ओर से इस बारे शिकायत उपनिदेशक को की गई थी। लोगों के अनुसार अध्यापिका दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे स्कूल आती थी तथा 2 बजे वापस चली जाती थी। हालांकि रजिस्ट्रर में वह कभी 8:50 तो कभी 9 बजे टाइम भरती थी।

जांच के दौरान सस्पैंड की थी महिला अध्यापक
लोगों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उपनिदेशक ने संबंधित बी.ई.ई.ओ. को कार्रवाई करने को कहा था। इस दौरान भी महिला अध्यापक देरी से स्कूल पहुंची थी। उसके उपरांत उपनिदेशक की ओर से जांच की गई। जांच के दौरान भी महिला अध्यापक का देरी से स्कूल पहुंचने का सिलसिला जारी रहा,जिस कारण उपनिदेशक की ओर से कार्रवाई करते हुए उक्त महिला अध्यापक को सस्पैंड कर दिया था। सस्पैंड होने के बाद कुछ दिन वह उपनिदेशक कार्यालय में पहुंच रही थी लेकिन अब उक्त महिला के अनुरोध पर उसे बी.पी.ओ. राजा का तालाब भेजा गया है।

Vijay