अध्यापक ने व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया कुछ ऐसा कि बच्चों और अभिभावकों के उड़ गए होश

Wednesday, Jul 15, 2020 - 10:21 PM (IST)

भोरंज (ब्यूरो): उपमंडल भोरंज के एक सरकारी स्कूल के अध्यापक द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बनाए गए व्हाट्सएप गु्रप में बीते दिन अश्लील वीडियो भेजने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार उपमंडल भोरंज के एक सरकारी स्कूल में कक्षा आठवीं के बच्चों को कोविड-19 के दौरान बनाए गए होमवर्क ग्रुप में एक अध्यापक द्वारा अश्लील वीडियो भेज दिया गया। होमवर्क ग्रुप में अश्लील वीडियो के आते ही बच्चों के अभिभावक आग-बबूला हो गए और इस बारे में स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क साधना चाहा लेकिन प्रधानाचार्य द्वारा फोन न उठाने पर अभिभावक स्कूल जा पहुंचे।

स्कूल में प्रधानाचार्य के मौजूद न होने से अभिभावक और भड़क गए। अभिभावकों ने भोरंज थाना में अध्यापक के खिलाफ शिकायत करने का निर्णय लिया। इस बात की भनक लगते ही उक्त अध्यापक के जानने वाले कुछ लोगों ने बीचबचाव कर अध्यापक द्वारा अपनी गलती जोकि उससे अनजाने में हुई थी, स्वीकार करते हुए लंबे इंतजार के बाद देर शाम अभिभावकों व उक्त अध्यापक में समझौता हो गया। इस बारे में डीएसपी जसबीर ठाकुर का कहना है कि पुलिस के पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। यदि ऐसा है और शिकायत आती है तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Vijay