ज्वालामुखी में प्राथमिक पाठशाला बंडोल के शिक्षक को मिला बड़ा सम्मान

Friday, Feb 07, 2020 - 12:42 PM (IST)

 

ज्वालामुखी(पंकज): ज्वालामुखी उपमंडल के साथ लगती प्राथमिक पाठशाला बंडोल के कनिष्ठ अध्यापक सुनील धीमान को पंजाब के अमृतसर में आयोजित नवोदय क्रांति भारत की तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन अवसर पर देशभर के सरकारी शिक्षकों के समक्ष अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने उन्हें स्मार्ट गुरु उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया है। शिक्षक सुनील धीमान को यह पुरस्कार भारत की सरकारी शिक्षा में किए गए उनके कार्यों के लिए प्रदान किया गया। यह पुरस्कार निदेशक यूएसए डॉ. योगेश चांदना के माध्यम से प्रदान किया गया। सुनील धीमान ने इस पुरस्कार को अपने विद्यालय के बच्चों, साथी अध्यापकों, माता-पिता व गुरुजनों को समर्पित किया। पुरस्कार मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार अपने साथ और भी अधिक जिम्मेदारी लेकर आया है। नवोदय क्रांति परिवार भारत पूरे देश की एकमात्र ऐसी संस्था है जिसमें देश भर के सरकारी नवाचारी व समर्पित अध्यापकों की टीम सरकारी शिक्षा की बेहतरी के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

समारोह में बतौर मुख्यातिथि पंजाब राज्य के शिक्षा अधिकारी जिला उप शिक्षा अधिकारी रेखा महाजन, नवोदय क्रांति के ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर सौदान सिंह तरार, डॉक्टर रति चांदना, डॉ योगेश चांदना, हरियाणा राज्य अध्यापक प्रशिक्षण प्रमुख डॉ अजय बल्हारा, पूर्व सहायक आयुक्त व सहायक निदेशक नवोदय विद्यालय समिति सुभाष रावड़ा, नवोदय क्रांति परिवार भारत के संस्थापक संदीप ढिल्लों, स्मृति चौधरी, हिमाचल नवोदय क्रांति संयोजक युद्धवीर टण्डन व शिक्षा से जुड़े अन्य गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से मौजूद रहे। शिक्षक सुनील धीमान को राष्ट्रीय, राज्य शिक्षक, खास शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें वॉयस ऑफ चिल्ड्रंस (बच्चों की आवाज़) भी कहा जाता है। पाठशाला बंडोल आपदा प्रबंधन योजना व स्कूल स्वच्छता में भी राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है। सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने में उनका योगदान सराहनीय व प्रेरणादायक है।

kirti