शिक्षक अब ऑफलाइन एप से सीख सकेंगे मैथ की संक्रियाएं, पढ़ें कैसे

Monday, Oct 22, 2018 - 11:43 AM (IST)

मंडी : प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक अब संपर्क फाऊंडेशन की ऑफलाइन एप से अपने शिक्षण को प्रभावी व मनोरंजक बना सकते हैं। संपर्क फाऊंडेशन द्वारा मैथ की ऑफलाइन एप तैयार की गई है जिसके माध्यम से शिक्षक मैथ विषय से संबंधित जमा, घटाना व गुणा सहित विभिन्न प्रकार की संक्रियाओं के माध्यम से नौनिहालों को मूर्त रूप से गणित विषय का प्रारंभिक ज्ञान मुहैया करवा सकते हैं। औट शिक्षा खंड के तहत आने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पनारसा में 6 दिवसीय कार्यशाला हो रही है, जिसमें खंड के 45 शिक्षक संपर्क फाऊंडेशन द्वारा तैयार की गई स्मार्ट मैथ किट के माध्यम से गणित विषय को मूर्त रूप से बच्चों को सिखाने का प्रशिक्षण ले रहे हैं।

संपर्क फाऊंडेशन से स्रोत व्यक्ति विनीत नायर सहित शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त किए गए आर.पी. मोहन सिंह सकलानी, तनवी शर्मा व सुरेंद्र राणा शिक्षकों को शिक्षण-अधिगम की बारीकियां सीखा रहे हैं। स्मार्ट मैथ किट से शिक्षकों को जमा, घटाना, गणना, स्थानीय मान, घड़ी में समय देखना सहित इकाई, दहाई व सैंकैंड ज्ञान सहित अन्य संक्रियाएं सिखाई जा रही हैं। स्रोत व्यक्ति मोहन सिंह सकलानी ने कहा है कि स्मार्ट मैथ किट के माध्यम से नौनिहालों को गणित विषय की मूल संक्रियाएं मूर्त रूप से सिखाई जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में शिक्षकों द्वारा बड़े उत्साह से स्मार्ट मैथ किट का इस्तेमाल करना सीख रहे हैं। 
 

kirti