फिर विवादों में बहुतकनीकी कॉलेज हमीरपुर, छात्रों ने जड़े शिक्षकों पर आरोप

Thursday, Jan 30, 2020 - 01:09 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर): हमीरपुर के प्रतिष्ठित बहुतकनीकी संस्थान के विधुत विभाग के पूर्व छात्रों ने संस्थान पर पढ़ाई में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। छात्रों का आरोप है कि संस्थान में विधुत विभाग के अध्यापकों द्वारा छात्रों मानसिक तौर पर परेशान किया जाता है। यहीं नहीं छात्रों को विधुत से सम्बंधित प्रैक्टिकल भी नहीं करवाया जाता है। इसी की शिकायत संस्थान के प्रधनाचर्य से की गई लेकिन प्रधानाचार्य ने इस शिकायत पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही अमल में नही लाई गई। जिसको लेकर छात्रों ने प्रधनाचर्य से आई टीआई के माध्यम से भी जबाब मांगा गया, लेकिन अभी तक संस्थान की तरफ से अभी तक कोई जबाब नहीं दिया गया। वहीं छात्रों ने पत्र के माध्यम से पीएम मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस मामले की जांच को लेकर गुहार लगाई है। वहीं जब मीडिया ने संस्थान के प्रधानाचार्य से इस मामले को लेकर पूछताछ की तो प्रधानाचार्य कैमरे के सामने आने से आनाकानी करते नजर आए।
 

kirti