Hamirpur: स्कूल के वार्षिक समारोह में डी.जे. की धमक से टीचर को आया हार्ट अटैक
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 12:37 PM (IST)
हमीरपुर, (राजीव): आजकल स्कूलों में वार्षिक समारोहों की होड़ लगी है। शिक्षक भी वार्षिक समारोहों के बेहतर आयोजनों के लिए खुद और बच्चों से खूब मेहनत करवा रहे हैं, लेकिन अगर वार्षिक समारोह में किसी शिक्षक को दिल का दौरा पड़ जाए तो क्या होगा ? हुआ यूं कि लम्बलू स्कूल के वार्षिक समारोह में जब छात्र अपनी प्रस्तुति दे रहे थे और जोर की आवाज में डी.जे. बज रहा था। इसी दौरान एक शिक्षक को दिल का दौरा पड़ गया और शिक्षक नीचे गिर गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि डा. पुष्पेंद्र वर्मा थे। उन्होंने शिक्षक को जमीन पर गिरते देखते ही कार्यक्रम बंद करवाया और जमीन पर गिरे शिक्षक को उपचार देने लग पड़े। प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षक होश में आया और उन्हें मैडीकल कॉलेज हमीरपुर भेजा गया। अब उक्त शिक्षक स्वस्थ हैं।
पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि लम्बलू स्कूल के वार्षिक समारोह में एक शिक्षक को दिल का दौरा पड़ गया और उन्होंने तुरन्त स्थिति को संम्भालते हुए शिक्षक को प्राथमिक उपचार देकर मैडीकल कॉलेज भेजा, जिसके चलते शिक्षक को समय पर उपचार मिलने से अब वह शिक्षक बिल्कुल स्वस्थ है।