राजधानी के एक स्कूल में ड्यूटी दे रहा टीचर, जनेड़घाट स्कूल से ले रहा तनख्वाह

Saturday, Jun 30, 2018 - 11:43 AM (IST)

शिमला : राजधानी से 50 किलोमीटर दूर  जनेड़घाट वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में मौजूदा समय में शिक्षकों के 6 पद खाली हैं, इसके बावजूद भी इस स्कूल से एक टी.जी.टी. मैडीकल शिक्षक राजधानी के चौड़ा मैदान स्कूल में प्रतिनियुक्ति पर है। जानकारी के मुताबिक स्कूल में टी.जी.टी. मैडीकल का एक ही पद है और शिक्षक बीते मई, 2017 यानी एक साल से चौड़ा मैदान स्कूल में प्रतिनियुक्ति पर है, ऐसे में जनेड़घाट स्कूल में छात्रों को साइंस विषय पढ़ानेे वाला कोई नहीं है। स्कूल में टी.जी.टी. आटर््स के 2 पद सैंक्शन हैं, जिनमें से एक पद खाली है। स्कूल में शिक्षक न होने से यहां सैंकड़ों छात्रों का भविष्य दांव पर है। गौर हो कि उक्त टी.जी.टी. मैडीकल जो शहर के स्कूल में सेवाएं दे रहा है, उसकी तनख्वाह जनेड़घाट स्कूल से जारी की जा रही है। सूत्रों की मानें तो जिला में ऐसे दर्जनों स्कूल हैं, जहां शिक्षकों के पद खाली होने के बावजूद भी शिक्षक दूसरे स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं।

8 वर्षों से पी.ई.टी. और 4 वर्षों से डी.पी.ई. का पद खाली
इस स्कूल में पिछले 8 वर्षों से पी.ई.टी. का पद खाली है जबकि 4 वर्षों से स्कूल में डी.पी.ई. नहीं है। इस कारण स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिताएं भी प्रभावित रहती हैं। इसके अलावा स्कूल में सितम्बर 2014 से शास्त्री का एक पद व जून 2015 से पी.जी.टी. आई.पी. का एक पद खाली है। हालांकि स्कूल में वर्ष 2015 से लिपिक का एक पद भी खाली चल रहा है। कई बार स्थानीय लोगों ने यह मामला सरकार के समक्ष उठाया लेकिन स्कूल में अभी तक खाली पद नहीं भरे गए हैं।
 

kirti