टीचर डायरी तो बनी लेकिन नहीं की जा रही मैंटेन, इंस्पैक्शन रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Friday, Sep 07, 2018 - 10:00 AM (IST)

शिमला (प्रीति): स्कूलों में टीचर डायरी तो बनाई गई है लेकिन शिक्षक इन डायरी को रोज मैंटेन नहीं कर रहे हैं। यह खुलासा विभाग की इंस्पैक्शन रिपोर्ट में हुआ है। इस रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के अधिकतर स्कूलों में टीचरों ने ये डायरी मैंटेन नहीं की हैं। हालांकि इस दौरान स्कूलों में सभी शिक्षकों ने टीचर डायरी बनाई है लेकिन इसे हर रोज अपडेट नहीं किया जा रहा है। हर जिला में हुई इंस्पैक्शन में ऐसे सैकड़ों मामले सामने आए हैं। इसके चलते शिक्षा निदेशक ने मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए स्कूल प्रधानाचार्य व हैड मास्टरों को निर्देश जारी करते हुए उनके अधीन आने वाले शिक्षकों हर रोज टीचर डायरी अपडेट करने को कहा है। निदेशक द्वारा जारी निर्देशों में स्पष्ट कहा गया है कि यदि इसके बाद इंस्पैक्शन के दौरान ऐसे मामले सामने आए तो संबंधित शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

टीचर डायरी में शिक्षक बनाता है अपना शैड्यूल
टीचर डायरी में शिक्षकों को अपना शैड्यूल डालना पड़ता है। इसके लिए शिक्षक 3 महीने का टारगेट रखता है। इसके बाद इसी शैड्यूल के तहत वह बच्चों को पढ़ाता है। बीते वर्ष प्रदेश सरकार ने हर शिक्षक को टीचर डायरी बनाना अनिवार्य किया था। विभाग ने हिमाचल प्रदेश सैकेंडरी एजुकेशन कोड 2.1 का हवाला देते हुए इसे स्कूलों में अनिवार्य किया था। हालांकि इस दौरान शिक्षकों ने इसका विरोध भी किया। गौर हो कि सरकार ने जे.बी.टी., टी.जी.टी. व पी.जी.टी. शिक्षकों को टीचर डायरी बनाने के आदेश दिए हैं। 
 

Ekta