काम न करने पर अध्यापिका को आया गुस्सा, बेरहमी से पीट डाला छात्र

Wednesday, Apr 25, 2018 - 12:43 AM (IST)

बिलासपुर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छड़ोल में 8वीं कक्षा के एक विद्यार्थी को एक अध्यापिका ने स्कूल का काम न करने पर बुरी तरह पीट डाला, जिससे विद्यार्थी के चेहरे पर काफी निशान पड़ गए। इतना ही नहीं, अध्यापिका ने इस विद्यार्थी की कॉपी के कुछ पन्ने भी फाड़ दिए। यह मामला गत शनिवार को हुआ है। संबंधित व्यक्ति द्वारा सुझाव बॉक्स में शिकायत डालने का पता चलने पर अध्यापिका ने सोमवार को दोबारा विद्यार्थी की पिटाई की।इसके बाद जब यह बात अभिभावकों और अन्य लोगों को पता चली तो उन्होंने इसकी शिकायत बाल विकास अधिकारी को की। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान बलवीर सिंह ने भी मौके पर जाकर स्कूल प्रधानाचार्य से इस बाबत बात की है।


चेतावनी देकर छोड़ दी अध्यापिका
बाल विकास के अधिकारी अजय ने बताया कि अध्यापिका को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है और 15 दिन के बाद फिर से विद्यार्थियों से किए जाने वाले व्यवहार बारे बात की जाएगी। वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य जगतपाल शर्मा ने बताया कि सुझाव बॉक्स में शिकायत मिली थी। उक्त अध्यापिका को कहा गया है कि जो बच्चे कार्य पूरा नहीं करते हैं, उनकी कॉपी पर नोट दिया जाए और अभिभावकों के हस्ताक्षर मंगवाए जाएं। उधर, उच्च शिक्षा उप निदेशक बिलासपुर अमर सिंह ने बताया कि  मामले पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Vijay