गणतंत्र दिवस पर टेलर को मिला सम्मान

Monday, Jan 27, 2020 - 11:56 AM (IST)

नाहन(सतीश): स्वच्छ भारत अभियान और प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत सुरेश कुमार पिछले 1 साल से और लोगों को जागरूक कर रहे हैं। सुरेश कुमार कपड़ों के थैले बनाकर उन्हें लोगों में वितरित कर प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ भारत का संदेश दे रहे है। सुरेश कुमार को गणतंत्र दिवस के मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने इस सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया। मीडिया से बात करते हुए सुरेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की अपील से प्रेरित होकर उन्होंने यह कार्य शुरू किया जिसे वह भविष्य में भी जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक वो करीब 300 से अधिक थैले लोगों में बांट चुके हैं।

सुरेश कुमार संगड़ाह में कपड़ो की सिलाई करते है इस दौरान सूट की सिलाई के बाद जो भी कपड़ा बचता है उससे वो बैग बनाकर लोगो मे बांट देते है। इस कार्यक्रम में सम्मानित होने के दौरान सुरेश कुमार ने विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज सांसद सुरेश कश्यप, बिजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल सहित कई अन्य लोगों को भी अपने बनाए कपड़े के थैले दिया के थैले दिए। कुल मिलाकर सुरेश कुमार द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह अपने आप में बेहद सराहनीय है।

kirti