टैक्सी चालक की हत्या मामला : शिमला में अब बिना आधार कार्ड व डिटेल के बुक नहीं होंगी टैक्सियां

punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 06:03 PM (IST)

शिमला (राजेश): राजधानी शिमला में अब बिना आधार कार्ड की कॉपी सहित अन्य डिटेल दिए बिना किसी की भी सवारी की टैक्सी बुक नहीं होगी। टैक्सी बुक करवाने या हायर करने से पहले सवारियों को पहले आधार कार्ड की कॉपी सहित नाम, पता, मोबाइल नंबर, सवारियों में सभी के नाम की जानकारी रजिस्टर में दर्ज करवानी होगी। इसके बाद ही यूनियन से टैक्सी बाहर निकलेगी। हालांकि टैक्सी यूनियन द्वारा पहले से ही रजिस्टर मैंटेन किया जाता है, लेकिन अब आधार कार्ड व अन्य स्थायी पता की कॉपी भी रखी जाएगी।

शिमला की ज्वाइंट टैक्सी यूनियन वैल्फेयर कमेटी ने यह फैसला अभी 2 दिन पहले ही शिमला में थ्री स्टार टैक्सी यूनियन के चालक हरीश की निर्मम हत्या के बाद लिया है, ताकि सभी सवारियों की पूरी जानकारी यूनियन अपने पास रख सके। चालक हरीश की निर्मम हत्या बिलासपुर के कंदौर के आसपास हुई, जिसमें 4 लोगों ने हत्या कर दी और चारों आरोपियों को पानीपत से गिरफ्तार कर लिया है। यूनियन के चालक की निर्मम हत्या के बाद टैक्सी ऑप्रेटर्स गमगीन हैं और प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन से बार-बार कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News