टैक्सी यूनियन की सरकार से मांग, शीतकालीन सत्र में यूनियन की बुक की जाएं टैक्सियां

Tuesday, Dec 01, 2020 - 10:59 AM (IST)

धर्मशाला (कर्मपाल): कोविड-19 महामारी के चलते पिछले लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे टैक्सी आप्रेटरों ने तपोवन में प्रस्तावित शीतकालीन सत्र से आस लगाई है। टैक्सी आप्रेटरों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि तपोवन में होने वाले शीतकालीन सत्र में टैक्सी यूनियन की टैक्सियां किराये पर ली जाएं। इस संबंध में उन्होंने एक मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा है। ऑल कमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन प्रेम सूद ने बताया कि टैक्सी आप्रेटरों का काफी समय से काम धंधा ठप पड़ा हुआ है। अब जब धर्मशाला के तपोवन में शीतकालीन सत्र का आयोजन होना है तो ऐसे में सरकारी विभागों द्वारा जो टैक्सियां किराए पर ली जानी हैं वह टैक्सी यूनियन की बुक करवाई जाएं। इससे बेरोजगारी के इस दौर में टैक्सी आप्रेटर्स को कुछ काम-धंधा मिल सकता है। उन्होंने कहा कि अभी तक हर विभाग अपने-अपने ढंग से पूर्व से चली आ रही व्यवस्था के तहत टैक्सी किराये पर ले रहे हैं, जिससे एक आप्रेटर को तो काम मिल रहा है जबकि शेष आप्रेटर्स के पास कोई काम नहीं है। ऐसे में पंजीकृत यूनियन से टैक्सी किराये पर लेने से टैक्सी आप्रेटर्स को राहत मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने टैक्सी आप्रेटरों की समस्याओं को सुलझाने की मांग की है।

उन्होंने मांग की है कि हिमाचल प्रदेश में टैक्सी गाड़ियों का टोकन टैक्स 5 साल के लिए माफ किया जाए, टैक्सी गाड़ियों की किस्ते और इंश्योरेंस 2 साल के लिए बिना किसी ब्याज के आगे बढ़ाई जाए, टैक्सी परमिट की अवधि बढ़ाई जाए, प्रतिवर्ष पासिंग पर लगने वाला ग्रीन टैक्स बंद किया जाए, टैक्सी गाड़ियों के टैक्स को सिंगल विंडो किया जाए, निजी गाड़िय़ां जो टैक्सी के रूप में काम कर रही हैं उन पर लगाम लगाई जाए, प्रदेश में सरकारी विभागों में जो गाड़िय़ां सेवाएं दे रही हैं वह केवल टैक्सी गाड़िय़ां लगाई जाएं और एक टैक्सी मालिक को केवल एक गाड़ी का टेंडर दिया जाए।

Jinesh Kumar