टैक्सियों के रूप में दौड़ रही निजी गाड़ियों पर यूनियन ने उठाया कड़ा कदम

Tuesday, May 30, 2017 - 04:35 PM (IST)

चंबा: चंबा जिले में टैक्सियों के रूप में निजी गाड़ियां दौड़ रही हैं। इसी के चलते जिला मुख्यालय में सवारियों को ढोने में जुटे निजी वाहनों की आर.टी.ओ. चंबा से शिकायत की जाएगी ताकि सरकार को जो लोग चूना लगा रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो सके। सोमवार को जिला मुख्यालय में शिव भूमि टैक्सी यूनियन ने बैठक कर यह निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के चेयरमैन संजय महाजन ने की। इस बारे जानकारी देते हुए यूनियन के प्रधान राकेश चौणा ने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि नगर के 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाली टैक्सियों को ही यूनियन अस्पताल, जीरो प्वाइंट व मुख्य बाजार में खड़ा करने देगी। 


यूनियन ने उठाया कड़ा कदम
उन्होंने कहा कि यूनियन को यह कड़ा निर्णय इसलिए लेना पड़ा है क्योंकि प्रतिदिन अन्य क्षेत्रों से आने वालीं टैक्सियों की संख्या में बढ़ौतरी हो रही है। चौणा ने कहा कि इससे टैक्सी आप्रेटरों को अपना कार्य करने में परेशानी पेश आ रही है। उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि जिला मुख्यालय में कई निजी वाहन स्कूलों के साथ टैक्सियों के रूप में जुटे हुए हैं तो कुछ टैक्सियों के रूप में अपनी सेवाएं देकर मोटी कमाई कर रहे हैं और सरकार को चूना लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि संबन्धित विभाग इस मामले में पूरी तरह से अनजान बना हुआ है जो कि चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि इसी बात को ध्यान में रखते हुए यूनियन ने यह निर्णय लिया है कि अब ऐसे वाहनों बारे विभाग को जानकारी मुहैया करवाई जाएगी ताकि वह ऐसे वाहनों से अनजान होने या उनके बारे में जानकारी हासिल न होने की बात न कह सके।