टैक्सी यूनियन के चुनावों को लेकर गर्माया मनाली का माहौल

Thursday, May 10, 2018 - 11:55 AM (IST)

मनाली (सोनू): प्रदेश की सबसे बड़ी हिम आंचल टैक्सी यूनियन मनाली के चुनाव को लेकर मनाली का माहौल गर्मा उठा है। टैक्सी यूनियन के अढ़ाई हजार से अधिक टैक्सी ऑपरेटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर यूनियन की नई कार्यकारिणी का गठन करेंगे। बुधवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था। अब प्रधान व उपप्रधान पद के लिए 5-5 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। टैक्सी यूनियन द्वारा गठित चुनाव कमेटी के प्रभारी इंद्र चंद ठाकुर ने बताया कि उम्मीदवारों को 2 दिन प्रचार-प्रसार के लिए दिए गए हैं। 12 मई को सभी टैक्सी आप्रेटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर नई कार्यकारिणी का गठन करेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे शांतिपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव कमेटी का सहयोग करें।


टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी अब नहीं कर सकेंगे हेराफेरी
यूनियन द्वारा एक ऐसी टीम का गठन किया गया है जो यूनियन के पदाधिकारियों को हेराफेरी करने से रोकेंगे। उनके द्वारा पहली बार ऐसी पहल की गई है। विजेंद्र कुमार, नाथू राम, गेहरू राम, मेहर चंद, हीरा लाल, गोवर्धन, बरुण, अनूप राम, मोहन नाल व प्रेम कारवा को कमेटी का सदस्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि ये कमेटी पुरानी कार्यकारिणी से भी हिसाब लेगी और नई कार्यकारिणी के साथ बेहतर तालमेल बिठाकर यूनियन के विकास में अपना सहयोग देगी, साथ ही धन का सही सदुपयोग करवाएगी।

Ekta