कोरोना प्रभावितों के लिए आगे आई यहां की टेक्सी यूनियन

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 01:16 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर सिंह) : कोरोना वायरस के चलते कई लोग प्रभावित हो रहे हैं। एक ओर जहां कुछ लोग बीमारी से पीड़ित है, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी है, जो देश में लाॅकडाउन और प्रदेशों में लगे कर्फ्यू के कारण भोजन के लिए भी परेशान हो रहे हैं। ऐसे लोगों को प्रशासन मदद पहुंचा रहा है। वहीं आमजन भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। ऐसे समय में कर्फ्यू में लोगों को राहत प्रदान करने के लिए वीर भूमि टेक्सी यूनियन भी आगे आई है। टेक्सी यूनियन के प्रधान विजय ने डीसी हमीरपुर को पचास हजार रूपये की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाई है। विजय ठाकुर ने इस अवसर पर लोगों से आपदा की घड़ी में सावधानी बरतने की अपील की है। इस अवसर पर विधायक नरेन्द्र ठाकुर भी मौजूद रहे। प्रधान विजय ठाकुर ने बताया कि टेक्सी यूनियन के द्वारा पचास हजार रूपये मुख्यमंत्री राहत कोस में जमा कराया है ताकि जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News