​कसौली से शिमला तक जल्द शुरू होगी हैली टैक्सी सेवा, उद्योग मंत्री ने किया एेलान

Saturday, Jan 27, 2018 - 11:30 AM (IST)

 

सोलन(चिन्मय):सोलन में शुक्रवार को 69वां गणतंत्र दिवस धूम धाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर उद्योग मंत्री विक्रम सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने देश का राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी भी ली। मार्च पास्ट में पुलिस, होम गार्ड एनएसएस, स्काउट के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राओं की ग्यारह टुकड़ियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान लोगों का भारी हुजूम देखने को मिला। इस मौके पर सांसद वीरेंद्र कश्यप और उपायुक्त सोलन राकेश कंवर मौके पर मौजूद रहे।

उद्योग मंत्री ने हैली टैक्सी सेवा की घोषणा की
गणतंत्र दिवस पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने सोलन के ठोडो मैदान में प्रदेश वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कसौली को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा।कसौली से शिमला तक जल्द ही हैली टैक्सी सेवा शुरु करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन मुक्त उद्योगों को हिमाचल में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने का केंद्र सरकार से आग्रह किया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हिमाचल में नए उद्योग स्थापित हो इसलिए उनके प्रोत्साहन के लिए उन्हें जल्द ही पांच वर्ष तक कर शत प्रतिशत छूट दी जाएगी।