टैक्सी ऑप्रेटरों ने सरकार से उठाई टैक्स माफी की मांग

punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 12:20 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज): जिला कांगड़ा के टैक्सी ऑप्रेटर ने टैक्स माफी की मांग सरकार से उठाई है। बुधवार को देवभूमि हिमाचल टैक्सी-मैक्सी ऑप्रेटर एसोसिएशन जिला कांगड़ा ने प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा है। जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे मांग पत्र में एसोसिएशन के जिला कांगड़ा प्रभारी सुरेश कुमार ने कहा कि ऑप्रेटरों पर टैक्सों का बोझ सरकार द्वारा दिया गया है, उन टैक्सों को हटाया जाए और जो पुराने टैक्स हैं उन्हें फिर से लागू किया जाए।

इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने कोरोना काल में लगभग सभी क्षेत्रों को राहत दी है परंतु टैक्सी ऑप्रेटर को सरकार की ओर से कोई राहत नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि टैक्सी व्यवसाय से जुड़े जो ऑप्रेटर हैं उनको राहत देने की बजाय टैक्स बढ़ाकर इस वर्ग की मुश्किलें और बढ़ा दी गई हैं। इसके अलावा उन्होंने सरकार से मांग की है कि गाडिय़ों के 1 परमिट को 10 साल से बढ़ाकर 12 साल किया जाए और 2 परमिट हंै तो उसकी अवधि 3 साल की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News