निर्धारित किराए से अधिक वसूलने पर टैक्सी चालक होंगे ब्लैक लिस्ट

Thursday, Aug 08, 2019 - 12:17 PM (IST)

नयनादेवी(मुकेश): शक्ति पीठ नयनादेवी में स्थापित भवनों में सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाएंगे जिससे बिजली की बेहतर सुविधा के साथ-साथ न्यास को भारी भरकम बिजली बिल से भी निजात मिलेगी तथा नयनादेवी मंदिर रंग बिरंगी लाइटों से जगमगाएगा। कार्यकारी डी.सी. बिलासपुर विनय धीमान ने श्री नयनादेवी जी में मातृअंचल में श्रावण अष्टमी मेले के लिए तैनात सभी सैक्टर अधिकारियों की बैठक के दौरान सभी सैक्टर अधिकारियों से संबंधित सैक्टरों में विभिन्न गतिविधियों की फीडबैक भी ली।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से ऐसे टैक्सी चालकों को चिन्हित करने के निर्देश दिए ताकि उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जा सके। इस अवसर पर एस.डी.एम. स्वारघाट सुभाष गौतम भी उपस्थित रहे।उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए शीघ्र ही मंदिर न्यास मंदिर के नजदीक खाली पड़ी भूमि को तलाशेगी ताकि दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं को आराम करने व बैठने के लिए प्रतीक्षा कक्ष बनाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं द्वारा कुछ शिकायतें प्राप्त हुई हैं कि टैक्सी चालक न्यास द्वारा निर्धारित किराए से अधिक वसूल रहे हैं।

Edited By

Simpy Khanna