टैक्सी ड्राइवर की हत्या करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 10:35 AM (IST)

 

धर्मशाला: धर्मशाला में टैक्सी चालक की हत्या के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह हादसा आल्टो कार व टिप्पर में आमने-सामने की टक्कर में नहीं बल्कि आल्टो कार के ड्राइवर द्वारा ओवरटेक करते समय घटित हुआ था। टिप्पर के पीछे की ओर आल्टो कार की टक्कर के साक्ष्य फॉरेंसिक टीम ने एकत्रित किए हैं। टिप्पर की पीछे की साइड लगी टक्कर में भी फॉरेंसिक टीम ने मृतक के सिर के बाल बरामद किए गए हैं।

यह था मामला

16 मार्च को धर्मशाला पुलिस स्टेशन के अंतर्गत टैक्सी ड्राइवर का क्षत-विक्षिप्त शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। युवक कांगड़ा जिले के सुधेड़ का रहने वाला था और टैक्सी चलाता था। इस मामले में लामा नाम के युवक के दोस्त राजीव थापा ने अपने दो अन्य साथियों के साथ सोमवार अल सुबह पुलिस स्टेशन में जानकारी दी जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। राजीव ने पुलिस को बताया था कि लामा और उसके साथी चीलगाड़ी के जंगल में पार्टी करने गए थे। रविवार की रात जब घर वापस लौट रहे थे तभी पीछे से एक गाड़ी ने टैक्सी को टक्कर मार दी। इस हादसे से वह इतना सहम गया कि उसने मृतक के धड़ व दिमाग के एक हिस्से को अलग-अलग स्थानों पर टैक्सी से फेंका और टैक्सी को सुधेड़ गांव में जाकर खड़ा कर दिया। इसके बाद से पुलिस पुलिस चीलगाड़ी जंगल व शहीद स्मारक की ओर जाने वाली सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही थी जिस पर यह मामला सुलझ गया।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News